रांची : कोरोना संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी ने कोरोना को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों की ओर किए जा रहे उपायों पर भी चर्चा की और सुझाव दिए. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन भी इस चर्चा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए. पीएम मोदी ने झारखंड सरकार को आश्वासन दिया कि उनके साथ केंद्र खड़ा है और हर संभव मदद की जाएगी.

मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की चिंता लॉकडाउन को लेकर दिखी. उन्होंने हर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने की अपील की. साथ ही कहा कि लोगों को जरूरी सामान भी मुहैया कराए जाएं, ताकि किसी को दिक्कत न आए. मजदूरों के पलायन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपील की कि हमें हर संभव पलायन को रोकना होगा. इसके लिए हर राज्य अपने ओर से सारे इंतजाम करे. मजदूरों के लिए शेल्टर होम के साथ उनके खाने-पीने की व्यवस्था की जाए. साथ ही मजदूरों से अपील की जाए कि वह सड़कों पर न निकलें.

बता दें कि इस वक्त देश में कोरोना मरीजो की संख्या दो हजार के पार जा चुकी है और अबतक 56 लोगों की मौत हो चुका है. झारखंड में फिलहाल एक ही मरीज सामने आया है लेकिन तबलीगी जमात की हरकतों की वजह से सूबे में इस महामारी के फैलने का खतरा भी मंडरा रहा है. पीएम से बातचीत में हेमंत सोरेन ने भी भरोसा दिलाया कि झारखंड में लॉक डाउन का सख्ती से पालन किया जाएगा और किसी तरह के खाने-पीने की दिक्कत न हो सरकार इस पर गंभीरता से काम कर रही है.

गौरी रानी की रिपोर्ट