पटना : बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या गुरुवार को आठ हजार के आंकड़े के पार पहुंच गई. मंगलवार को राज्य में 157 नए कोरोना पॉजिटिवों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 8050 हो गई है. अभी तक छह हजार से अधिक लोग ठीक होकर अस्पताल से अपने घर लौट गए हैं. कोरोना पॉजिटिवों में अबतक कुल 54 लोगों की मौत हो गई है. इधर, स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना पॉजिटिव की आशंका में राज्य के 1,69,401 लोगों की जांच की जा चुकी है.
बेगूसराय जिले में 2 और व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित
बेगूसराय जिले में दो और व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. संक्रमित व्यक्तियों में एक खोदावंदपुर प्रखंड का वहीं दूसरा वीरपुर प्रखंड का है. उक्त आशय की जानकारी मंगलवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने दी. उन्होंने कहा कि नए संक्रमितों का इलाज स्थानीय आइसोलेशन कम ट्रीटमेंट सेंटर में निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत शुरू कर दिया गया है.
साथ ही आवश्यकतानुसार कनटेंमेंट जोन बनाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया है. साथ ही संक्रमित व्यक्तियों की ट्रैवल हिस्ट्री एवं कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है.उन्होंने बताया कि संक्रमित एक व्यक्ति का सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आवश्यक चिकित्सीय प्रक्रिया पूर्ण करते हुए डिस्चार्ज करने का निर्देश दिया गया है. जिला पदाधिकारी ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर अभी भी सतर्क रहने की जरूरत है. जैसे घर से बाहर निकलते वक्त मास्क का उपयोग करना एवं बाजारों में सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना बेहद जरूरी है. डीएम ने कहा कि यदि आसपास के किसी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षण सर्दी, खांसी, बुखार व सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याएं हो तो इसकी जानकारी तुरंत स्थानीय प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दें
पटना एम्स में सोमवार को भर्ती हुए मरीजों में छह मरीजों का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है जिसमें पटना के राजा बाजार के पारस अस्पताल में आइसीयू इंचार्ज भी है. पटना के जगदेव पथ निवासी 36 वर्षीय चिकित्सक की तबीयत बिगड़ने पर सोमवार को ही एम्स में भर्ती कराया गया था. इन मरीजों में दरभंगा निवासी एक वाहन चालक भी कोरोना पॉजिटिव आया जो किसी पार्टी के विधायक का चालक बताया जा रहा है.
कोरोना पॉजिटिव बीडीओ व कर्मी हुए गायब
कोरोना सैंपल जांच रिपोर्ट आने के बाद बीडीओ और इनके कार्यालय में तैनात कर्मी पॉजिटिव पाए गए थे. स्वास्थ्य विभाग दोनों को सीसीसी सेंटर में भर्ती करने की तैयारी में जुटा है. कभी इन्हें फोन किया जा रहा है, तो कभी बताया जा रहा है कि ए कहा हैं इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. पॉजिटिव होने के 30 घंटे बाद भी अधिकारी और इनके कर्मी सीसीसी सेंटर घंटाघर में भर्ती नहीं हुए हैं.ऐसे में इनके रवैए और लापरवाही पर ही सवाल खड़ा होने लगा है. आखिर क्या वजह है कि सरकार की ओर से की गई व्यवस्था का लाभ सरकारी अधिकारी ही नहीं लेना चाह रहे.
पटना जिले में 46 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज
पटना जिले में मंगलवार को 46 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. लंबे समय के बाद एक साथ इतने पॉजिटिव मरीज जिले में मिले हैं. इसमें सबसे ज्यादा मरीज मसौढ़ी से मिले हैं. यहां से कुल 16 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं इसके बाद सबसे ज्यादा पटना शहरी क्षेत्र के कमला नेहरू नगर से 11 मरीज मिले हैं. वहीं, पीएमसीएच के गायनी विभाग की एक जूनियर डॉक्टर, एक क्लर्क और दो भर्ती मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही बाकरगंज का एक, एनएमसीएच से एक, आदर्श नगर से एक, आइजीआइएमएस के सामने रहने वाले दो, विक्रम का दो और नौबतपुर के दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पिछले 15 जून से पटना में जांच की संख्या बढ़ाई जाने के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है. इन दिनों जिले में रोजाना करीब पांच सौ सैंपलों का क्लेक्शन सिविल सर्जन कार्यालय की टीम कर रही है.
बिहार में ठीक होनेवालों का प्रतिशत 75.58 से ज्यादा
स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी अपडेट के मुताबिक, मंगलवार शाम चार बजे तक बिहार में सक्रिय मरीजों की संख्या 1892 है. वहीं, बिहार में अब तक कुल 6027 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. अर्थात, बिहार में ठीक होनेवालों का प्रतिशत 75.58 से ज्यादा हो गया है. बिहार में अब तक कुल 169401 सैंपलों की जांच की जा चुकी है.