भाजपा प्रदेशउपाध्यक्ष आदित्य साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सत्तामद में राजनीतिक मर्यादा भी भूल चुके है। साहू मुख्यमंत्री के नया मुल्ला…. संबंधित बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कही। उन्होंने कहा कि नया मुल्ला कौन है यह प्रदेश की जनता भलीभांति जानती है। उन्हें पता होना चाहिये कि सूरज पर थूकने वाले की थूक कहाँ गिरती है।
साहू ने कहा कि हेमंत सोरेन में हिम्मत है तो बाबूलाल मरांडी के प्रश्नों का उत्तर दे।राज्य की भलाई तीखे बयानों से नही मुद्दों को गंभीरता से लेने में है। उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी ने जो बातें मीडिया में रखी है तो तथ्यों पर आधारित है।मुख्यमंत्री का पद एक जिम्मेवारी भरा पद है।ऐसे में हल्की टिप्पणी मुख्यमंत्री के मुंह से शोभा नही देती उन्होंने कहा कि नीतिगत फैसलों के जवाब नीतिगत और तथ्यात्मक ढंग से दिया जाना चाहिये.
हेमंत सोरेन भूल गए राजनीतिक मर्यादा,कौन नया मुल्ला यह सबको पता :आदित्य साहू
Leave a comment
Leave a comment