द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर है. बिहार में विधानसभा चुनाव इस साल होने वाले हैं. लेकिन विधानसभा चुनाव से पूर्व महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. हम प्रमुख व पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के 25 जून तक कोआर्डनिशेन कमिटी बनाने की राजद को चेतावनी दी थी. अब जीतनराम मांझी आज दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
जीतनराम मांझी दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे और कोऑर्डिनेशन कमिटी बनाने की मांग भी करेंगे. साथ ही 25 जून को मांझी अपने फैसले के बारे में बताएंगे. सोमवार को नीतीश कुमार से समझौते के मुद्दे पर उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि यह राजनीति है और राजनीति संभावनाओं का खेल है.
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने इशारों-इशारों में छोटे दलों को नसीहत देते हुए कहा है कि तेजस्वी यादव के हाथ में स्टेयरिंग है. बिहार में तेजस्वी एक्सप्रेस खुल चुका है. जो सवार होगा उसका बेड़ा पार होगा. बहरहाल, आने वाले दिनों में जीतन काम मांझी क्या फैसला लेते हैं इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं.