लखीसराय : जिले के किऊल थाना क्षेत्र अंतर्गत खगौर पंचायत में गुरुवार को किऊल नदी के किनारे बसे झोपरपट्टी में बिजली के शॉट सर्किट से आग लगी जिसमें चार बकरी सहित 40 घर जलकर राख हो गया. जब तक दमकल की गाड़ी पहुंची तबतक घर के अंदर देखते ही देखते आग पूरी तरह फैल चुकी थी. घर में रखे नकद रुपए और खाद सामग्री सहित लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंचकर आग पर काबू पायी. घटनास्थल पर पुलिस भी पहुंचकर मामले की छाबनीन कर रही है.

राकेश कुमार सिन्हा की रिपोर्ट