द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार की विधि-व्यवस्था लगातार सवालों के घेरे में है. कोविड-19 के संक्रमण काल में सुबह की विधि-व्यवस्था बेहतर थी. एसपी से लेकर डीजीपी तक पर विधि व्यवस्था को लेकर तमाम दावा करते नजर आ रहे थे. राजधानी पटना की विधि-व्यवस्था फिर से सवालों के घेरे में है. लूट की लगातार हो रही घटनाओं ने पटना पुल की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.
आपको बता दें कि अभी-अभी राजधानी पटना के अनिशाबाद स्थित पीएनबी बैंक से करीब 52 लाख की लूट हुई है. करीब 11 से 12 की संख्या में हथियार से लैश अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. राजीव नगर जयपुर लूट की घटनाओं के बाद एक बार अपराधियों ने पटना के बेउर थाना क्षेत्र के अनिशाबाद इलाके में लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. अपराधी वहां पर मौजूद ग्राहकों और बैंक कर्मियों से मारपीट की अपराधियों ने बैंक कर्मियों को बंधक भी बना लिया.
सबसे बड़ी बातें यह है कि पुलिस चौकी बगल में ही है, लेकिन अपराधियों में इस का खौफ नहीं दिखा और वह लूट की वारदात को अंजाम देकर चलते बने. लूट के दौरान जिन लोगों ने विरोध किया उनके साथ अपराधियों ने मार पिटाई से भी कोई गुरेज नहीं किया.
घटना के बाद से बैंक कर्मियों में दहशत है. मौके पर मौजूद ग्राहकों ने बताया कि उनके पास से भी अपराधियों ने जबरन पैसे लूट लिए. जिन्होंने देने में आनाकानी की उनके साथ मारपीट की गई. फिलहाल घटना की सूचना पाकर मौके पर एसएसपी उपेंद्र शर्मा और डीएसपी फुलवारी शरीफ संजय पांडे समेत फुलवारीशरीफ-जक्कनपुर थाने की टीम मौके पर पहुंच गई है. पुलिस फिहहाल सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. अपराधियों ने हथियार भी छोड़ा है. जिसकी जांच चल रही है.
खुशी रंजन की रिपोर्ट