जहानाबाद : जिले के नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-31 में जहरीली करैत सांप काटने से एक व्यक्ति मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक रामबाबू दास अपने मवेशी को घर में बांध रहे थे तभी अचानक एक विषैले सर्प ने काट लिया. उसके शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण जुट गए और भाग रहे विषैले सांप को मार डाला.
ग्रामीणों ने आनन-फानन में उसे झाड़-फूंक के लिए ओझा के पास ले जाया गया. लेकिन हालत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजन अपने साथ मरे सांप को भी साथ लेकर अस्पताल पहुंचे थे जहां मरे हुए सांप को देखने के लिए लोगों को भीड़ लग गई. इस घटना से मृतक के घर में कोहराम मच गया.
इधर, घटना की सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन करने में जुटी है. वहीं घटना के बाद वार्ड पार्षद ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत मृतक के परिजनों को तीन हजार रुपया की आर्थिक मदद की और पीड़ित परिजनों को ढाढ़स बंधाया.
मुजफ्फर इमाम की रिपोर्ट