मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी से एक बड़ी खबर आ रही है. देख लीजिए बिहार के डीजीपी साहब. बिहार में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए आप लगातार दिन-रात एक किए हुए हैं. लेकिन आपके ही अधिकारी चंद पैसों के लिए अपना जमीर व वर्दी के साथ कैसे गद्दारी करते हैं. जहां एक तरफ बिहार सरकार शराबबंदी को लेकर लाख दावे कर रही हो लेकिन इनकी दावे की ही पोल इनकी ही पुलिस खोल रही है.
ताज़ा मामला मोतिहारी जिले के सुगौली थाना का है. जहां पर पदस्थापित एएसआई पंकज कुमार का शराब मामले में पैसा मांगते हुए एक ऑडियो वायरल हो रहा हैं. थाने में साहब मेहवा गांव से शराब के साथ एक व्यक्ति को पकड़ते है. और बाहर में ही व्यक्ति के साथ साहब के गुर्गे डील कर लेते हैं. शराब होती है लगभग 40 लीटर लेकिन साहब शराब को महज 10 लीटर ही दिखाकर केस कर जेल भेजते है. लेकिन शराब की मात्रा कम होने की वजह से शराब माफ़िया कोर्ट से ही बेल लें लेते है. फिर क्या साहब ने फोन लगा दिया और अपना हिस्सा मांगने लगे. साहब ने कहा कि दस लीटर में भेज दिया है और बेल भी करवा दिया है. माल भेजो.
दिव्यांशु रमन की रिपोर्ट