पटना : बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या गुरुवार को साढ़े सात हजार के आंकड़े के पार पहुंच गई. राज्य में शनिवार को 213 नए कोरोना पॉजिटिवों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 7503 हो गई है. नए संक्रमित मरीज राज्य के 18 जिलों में पाए गए हैं. इसमें से 5367 लोग ठीक होकर अस्पताल से अपने घर लौट गए हैं. कोरोना पॉजिटिवों में अब तक कुल 49 लोगों की मौत हो गई है. इधर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना पॉजिटिव की आशंका में राज्य के क लाख 51 हजार 148 लोगों की जांच जा चुकी है.
मां-बेटी व भतीजा समेत चार संक्रमित
पटना सिटी में कोरोना संक्रमित चार और मरीज शनिवार को मिले हैं. इसमें खाजेकलां के टेढ़ी घाट मुहल्ले में संक्रमित हुई दिल्ली से आई मां-बेटी व दामाद के बाद परिजनों की जांच में मां-बेटी व भतीजा भी संक्रमित पाया गया है. इनको इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. इन लोग को होम कोरेंटिन में सैंपल संग्रह किया गया था. वहीं, संक्रमित महिला के पति, मां व बड़ी बहन बीते 18 जून से ही एनएमसीएच में भर्ती होकर उपचार करा रही है. दूसरी ओर, बेलवरगंज मुहल्ला की एक 34 वर्षीय महिला भी संक्रमित पाई गई है. अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि महिला बाहर से आई है.
इन जिलों में मिले नए मरीज
पटना 21 और कटिहार में 20 नए मामले पाए गए हैं. इसी तरह से बांका जिले 18, मधुबनी 16, समस्तीपुर व सुपौल 15-15 और दरभंगा जिले में 11 नए मामले पाए गए हैं. इसके अलावा जहानाबाद जिले में छह, सुपौल, मुजफ्फरपुर व मधेपुरा में पांच-पांच और पूर्णिया जिले में चार-चार मामले मिले हैं. भागलपुर में चार, गोपालगंज व वैशाली जिले में एक-एक नए मरीज मिले हैं. इसके अलावा अरवल व गया जिले में 10-10, पूर्वी चंपारण चार, जमुई एक, मुंगेर नौ, नालंदा एक, सारण एक, सीवान सात और पश्चिम चंपारण जिले में पांच नए मरीज पाए गए हैं.
राज्य में कोरोना के 213 नए मरीज
राज्य में शनिवार को कोरोना के 213 नए मामले आए हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 7503 पहुंच गई है. इनमें से 5367 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. राज्य में कोरोना से अब तक 49 लोगों की मौत हुई है. इधर स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य भर में कुल एक लाख 51 हजार 148 लोगों की जांच कराई गई है. स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को सबसे अधिक 22 नए मामले औरंगाबाद जिले में पाए गए हैं.