छपरा : महाराजगंज से बीजेपी के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के नेतृत्व में मशरक महावीर चौक पर भारत माता के वीर सपूत जो भारत-चीन सीमा पर खूनी झड़प में शहीद हुए देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई. आक्रोश मार्च निकालकर चीन में बने समान एवं चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन कर चीन का विरोध किया गया.
आक्रोश मार्च की शुरुआत मशरख महावीर चौक से शुरूआत कर सिद्धिदात्री मंदिर चौक तक निकाला गया पूरे रास्ते में चीन के विरोध में नारेबाजी की गई. फिर सिद्धिदात्री मंदिर चौक पर चीन का पुतला दहन कर चीन का विरोध किया गया. पुतला दहन के बाद भारत के वीर शहीद सपूतों की याद में दो मिनट का मौन रखकर विन्रम श्रृद्धांजलि अर्पित किया. मौके पर सभी ने चीन निर्मित सामानों का बहिष्कार करने का संकल्प लिया गया.
मौके पर महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि चीन द्वारा कायरतापूर्ण तरीके से भारतीय सैनिकों पर हमला किया वो निंदनीय घटना है. शहीद भारतीय सेना की शहादत व्यर्थ नही जाएंगी. देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ के साथ खड़ी है. इस मौके पर उनके साथ जदयू नेता कामेश्वर सिंह, भाजपा नेता अजीत सिंह भाजपा नेता आनंद शंकर, शशी भूषण सिंह और जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
बिपिन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट