बिहार में कोरोना तेजी से फैल रहा है। मुजफ्फरपुर जिले में आज कोरोना के 16 नए मामले सामने आए। जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अब 195 हो चुकी है। कुल मरीजों में 158 को ठीक को घर भेज दिया गया है जबकि 37 एक्टिव मामले अब भी मौजूद हैं।
बिहार के पांच जिले ऐसे हैं जहां कोरोना ने सर्वाधिक लोगों को अपनी चपेट में लिया है। सिर्फ पांच जिलों में कोरोना के 1693 मरीज हैं, पर सुखद बात यह है कि इन जिलों में एक्टिव केस महज 510 रह गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार ने बताया कि शुरूआत में मुंगेर, बक्सर, गोपालगंज जैसे जिलों में संक्रमण की दर ज्यादा थी, लेकिन इन जिलों को पीछे करते हुए पांच जिलों में संक्रमण तेजी से फैला।
ये जिले हैं पटना, बेगूसराय, भागलपुर, मधुबनी और रोहतास। लोकेश कुमार ने बताया कि पटना सर्वाधिक संक्रमित जिला रहा है। यहां अब तक 373 संक्रमित मिल चुके हैं। बड़ी बात यह है कि इनमें से अब तक 1175 लोग ठीक भी हो चुके हैं। लोकेश कुमार के मुताबिक रोज ठीक होने वालों की बढ़ती संख्या के बाद इन जिलों में एक्टिव केस की संख्या भी घटी है। उन्होंने बताया कि पांच जिलों में 1693 मरीजों के विरुद्ध एक्टिव केस की संख्या मात्र 510 है।