झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए शुक्रवार को वोट डाले जाएंगे। विधानसभा सचिवालय ने कोरोना संदिग्ध विधायकों से पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान कराने की तैयारी की है। इसकी जानकारी राजनीतिक दलों और विधायकों को दे दी गई है। उपायुक्तों से पहले ही इसकी रिपोर्ट मांगी गई थी। अभी तक किसी विधायक के कोरोना संदिग्ध होने की सूचना नहीं मिली है।
राज्यसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग और विधानसभा सचिवालय के स्तर पर मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है। राजनीतिक दलों ने भी कमर कस ली है। मतदान सुबह नौ बजे से शुरू हो जाएगा। शाम चार बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी। पांच बजे से मुख्य निर्वाचन अधिकारी राहुल पुरवार की देखरेख में मतगणना शुरू होगी। शाम सात बजे तक चुनाव परिणाम आने की उम्मीद है।
मतदान विधानसभा न्यायाधिकरण गैलरी के कमरा संख्या 42 में होगा। खराब सेहत वाले मतदाताओं के लिए कमरा संख्या 39 में व्यवस्था की गई है। ये पश्चिमी विंग में स्थित हैं। गुरुवार को चुनाव आयोग के विशेष प्रेक्षक ने मतदान केंद्र और मतगणना स्थल का जायजा लिया था। कोरोना को देखते हुए मतदान कराने वाले कर्मचारियों के लिए पीपीई किट और मास्क की भी व्यवस्था की गई है। मेडिकल टीम भी तैनात रहेगी।
राज्यसभा की दो सीटों में से एक सत्ता पक्ष और दूसरे विपक्ष के खेमे में जाने के सीधे गणित के बावजूद दोनों ही पक्ष भीतरघात की आशंका से डरे हुए हैं। फिलहाल झामुमो उम्मीदवार शिबू सोरेन और भाजपा प्रत्याशी दीपक प्रकाश का चुना जाना तय माना जा रहा है। कांग्रेस उम्मीदवार शहजादा अनवर ने दोनों पक्षों की बेचैनी बढ़ा दी है। भाजपा और झामुमो अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए पर्याप्त वोट होने के बावजूद दूसरे पक्ष के वोटों में सेंधमारी कर राजनीतिक ताकत दिखाने के मौके से चूकना नहीं चाहते हैं।
झामुमो और कांग्रेस खेमे में लंच-डिनर डिप्लोमेसी का दौर दो दिनों तक चला। सत्ता पक्ष ने इसके जरिए अपनी वोटों की ताकत दिखाई। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो पर डोरे डालने की कोशिशों से अलर्ट हुई भाजपा ने अपने विधायकों को सरला बिड़ला स्कूल में मतदान के समय तक के लिए बंद किया।