मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी से एक बड़ी खबर आ रही है. मोतिहारी के बंजरिया थाना क्षेत्र के सेमरहिया में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष में आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं. साथ ही कई राउंड फायरिंग भी हुई. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. हालांकि घायलों को गोलियां नहीं लगी हैं. बताया गया है कि सभी लाठी-डंडों की चोट से घायल हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है.
दिव्यांशु रमन की रिपोर्ट
