पटना : बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. राज्य में बुधवार को 130 नए कोरोना मरीज हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6940 पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार में कल शाम तक कुल 1,34,402 सैंपल की जांच हुई है. साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित अबतक कुल 4776 मरीज ठीक हुए हैं. केवल बुधवार के दिन बिहार में 300 से अधिक मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे. वहीं प्रदेश में अब तक कुल 39 कोरोना पॉजिटिवों की मौत हो चुकी है. प्रदेश के सभी 38 जिलों में कोरोना महामारी ने अपनी दस्तक दे दी है. राज्य में पिछले एक महीने में मिलने वाले कोरोना मरीजों में ज्यादातर प्रवासी हैं.
बिहार में 4776 मरीज हुए ठीक
स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार में कल शाम तक कुल 1,34,402 सैंपल की जांच हुई है. साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित अबतक कुल 4776 मरीज ठीक हुए हैं. केवल बुधवार के दिन बिहार में 300 से अधिक मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे.
बिहार में 1 लाख 34 हजार 402 सैंपलों की हुई जांच
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अबतक 1 लाख 34 हजार 402 सैम्पलों की कोरोना जांच की गई है. मंगलवार को राज्य के कोरोना जांच लैब में कुल 3619 सैम्पलों की जांच की गई. कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के परिजन और संपर्क में आये लोगों की भी कोरोना जांच कराई जा रही है ताकि इसके चेन को तोड़ा जा सके.
IGIMS में दो और PMCH में एक मरीज मिला कोरोना पॉजिटिव
पटना के अस्पतालों में भर्ती मरीजों में से कोरोना पॉजिटिव मिलने का सिलसिला रुक नहीं रहा है. बुधवार को आइजीआइएमएस में भर्ती दो मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये. वहीं पीएमसीएच में भर्ती एक मरीज भी कोरोना पॉजिटिव मिला है. आइजीआइएमएस में मिले पॉजिटिवों में से पहला सीवान के महाराजगंज का है. 40 वर्षीय इस व्यक्ति को मंगलवार को यहां भर्ती करवाया गया था. दूसरा मरीज मुंगेर के रत्नपुर बरियारपुर का रहने वाला है. यह दो वर्ष की बच्ची है.
वहीं पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 53 वर्षीय मरीज भी बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. यह मरीज नालंदा जिले का रहने वाला है. पीएमसीएच में बुधवार को 13 कोरोना संदिग्ध मरीजों को भर्ती करवाया गया. यहां संदिग्धों की संख्या इसके बाद बढ़ कर 26 हो गई थी
बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या सात हजार के करीब
बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. राज्य में बुधवार को 130 नए कोरोना मरीज हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6940 पहुंच गई है.