मानसून की बेरुखी से जहां देश के किसानो की फसले बर्वाद हो रहे है वही ब्रांडेड कंपनियों के मिलते जुलते नाम देकर नकली बीज धड़ल्ले से कटिहार जिलों के बाजारो में बिना रोक टोक बेची जा रही है जिससे किसान के पैदावार प्रभावित होता है और धरती के भगवान कहे जाने वाले किसान कर्ज के बोझ से दव कर आत्महत्या कर लेने के सिवा कोई रास्ता इनके पास नही होता है
इस मामले को लेकर कटिहार के कोलासी स्थित महबूब खाद बीज भंडार औऱ शिव शक्ति फर्टिलाइजर के साथ साथ जिले के कई खाद बीज के दुकानों मे कृषि कल्याणी और किसान कल्याणी बीज के नामों से नकली बीज खुले आम बेची जा रही है जिससे सरकार के राजस्व का घाटा होता है साथ ही किसान के लागत के अनुसार उपज नही मिलता है ।
बिहार सरकार ने ऐसे कंपनियों पर नकेल कसने के लिए पूर्ण रोक लगा रखी है सरकार कई सालो तक इसकी गुणवत्ता की जाँच और लोबोटरी टेस्ट के वाद ही बिहार में बेचने का आदेश बीज कंपनी को देती है । वही नकली बीज बेच रहे एक करोवारी को जब हमने पूछा कि क्या इस बीज को बेचने का लाइसेंस बिहार सरकार ने जब नही दिया है तो कैसे बेच रहे है जबकि इसका डीएनए रिपोर्ट भी नही है तो दुकान दार ने साफ कह दिया कि यह नकली बीज मेरा नही है किसी ने रख दिया है ।
SONU CHOUDHARY