पटना: इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से आ रही है. ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विस प्राईवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सैयद मुस्तफा हुसैन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सैयद मुस्तफा हुसैन पिछले कई सालों से ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विस प्राईवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के तौर पर कार्य कर रहे थे. मोहम्मद नूर आलम को नया प्रबंध निदेशक बनाया गया है. मुस्तफा हुसैन ने नूर आलम को बधाई देते हुए उम्मीद जतायी है कि उनके कार्यकाल में भी ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विस प्राईवेट लिमिटेड निरंतर कामयाबी की दिशा में आगे बढ़ता ही रहेगा.
मुस्तफा हुसैन के नाम से बिहार में हर कोई वाकिफ है. पिछले कई सालों से मुस्तफा ने नकली सामानों की बिक्री और मिलावटी सामानों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था. मुस्तफा की टीम ने पिछले कई सालों में बिहार ही नहीं बल्कि देश के कई अलग अलग ठिकानों में छापेमारी कर मुनाफाखोरी के सिंडेकेट का खुलासा किया है. नकली दवाओं के कारोबार पर बिहार में मुस्तफा की बदौलत ही शिकंजा कसा जा सका है. खाने-पीने के सामानों से लेकर कॉसमेटिक आइटम तक के नकली व्यापार पर मुस्तफा ने तगड़ा चोट किया है.
इसके अलावा मुस्तफा सामाजिक कार्यों से भी जुड़े हैं. बच्चों की शिक्षा से लेकर गरीब बच्चियों की शादी में वे लगातार मदद करते रहे हैं. कोरोना काल में भी उन्होंने मानवता की मिसाल पेश करते हुए हर दिन भूखों को खाना खिलाने के अलावा जरुरतमंदों को दवा और आर्थिक तौर पर मदद करते दिखे थे.
