द एचडी न्यूज डेस्क : भारत-चीन के सैनिकों के बीच सोमवार रात लद्दाख की गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में 20 जवान शहीद हुए थे. जिनमें से 5 बिहार के हैं. आज तीन बजे के बाद जवानों का शव विशेष विमान से पटना पहुंचेगा. इसका इंतजार जारी है. जवानों की शहादत पर पूरे बिहार को गर्व है. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री ने भी सैनिकों की शहादत पर शोक व्यक्त किया है.
इसकी पूरी लिस्ट आ गयी है. जिसमें पहला नाम पटना जिले के बिहटा के रहने वाले सुनील कुमार का है. भोजपुर जिले के चंदन कुमार, सहरसा के कुंदन कुमार, समस्तीपुर के अमन कुमार, वैशाली के जय किशोर सिंह समेत बिहार रेजिमेंट के 20 जवान शहीद हुए है. बिहार के कुंदन कुमार ओझा भी शहीद हुए है. इनका पैतृक गांव भोजपुर जिले में है, लेकिन इनका परिवार झारखंड के साहेबगंज में रहता है.
सहरसा जिले के आरण गांव के रहने वाले शहीद कुंदन अपने पीछे बुजुर्ग माता पिता के साथ पत्नी व दो छोटे मासूम बेटे को छोड़ गए. शहीद होने की सूचना मिलने के बाद परिवार सहित पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया. वहीं, बिहार रेजीमेंट के तैनात अमन कुमार सिंह झड़प में शहीद हो गए है. वह मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के सुल्तानपुर गांव के रहने वाले थे. अमन कुमार सिंह के शहीद होने की जानकारी रात मंगलवार की रात करीब साढ़े 10 बजे अधिकारियों ने अमन के परिजनों को दी.