खगड़िया : जिले के मोरकाही थाना इलाके के अमन वेयर हाउस के पास अब से कुछ देर पहले अज्ञात बदमाशों एक युवक की हत्या कर दिया है. बदमाशों ने गोली मारकर अज्ञात युवक की हत्या कर दिया है. पुलिस ने मौके से मैगजीन और कई कारतूस बरामद किया है. इनसब के बीच घटना के बाद से सदर SDPO आलोक रजंन दल-बल के साथ संलिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रहे है.
हालांकि अभी तक लाश की पहचान नही हुई है. आशांका जाहिर किया जा रहा है बरामद लाश किसी ई-रिक्शा चालक का है. क्योंकि मौके से एक ई-रिक्शा भी बरामद हुआ है. हालांकि लाश ई-रिक्शा चालक की है, इसकी आधिकारिक पुष्टि नही हो पा रही है. इनसब के बीच पुलिस लाश को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस की माने तो हत्या के वजहों का अभी खुलासा नहीं हुआ है. बदमाशों ने युवक को दो गोली मारा है. जिससे युवक ने मौके पर दम तोड़ दिया.
अनिश कुमार की रिपोर्ट