द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार की राजधानी पटना में पोस्टर वॉर ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है. विधानसभा चुनाव आने के पहले विरोधी कोई मौका नहीं छोड़ रहे हमला करने में. एक बार फिर तेजस्वी के खिलाफ विरोधियों ने पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर में तेजस्वी यादव शर्ट, पैंट पहने हाथ में ट्रॉली और लालटेन लिए जाते दिखाए जा रहे हैं.
पटना के कई जगहों पर तेजस्वी यादव का नया पोस्टर पर लिखा गया है कि भ्रष्टाचार के महा मंडलेश्वर का प्रवास कहां पर है. इसके साथ ही विरोधियों ने इस पोस्टर में राजद चीफ लालू यादव और तेजस्वी यादव पर हमला किया गया है. इस पोस्टर में लिखा गया है कि भ्रष्टाचारी राजा 27 साल छह महीना के न्यायिक प्रवास पर और भ्रष्टाचारी राजकुमार 56 दिनों तक थे अज्ञातवास पर लिखा हुआ है.
हालांकि पोस्टर लगाने वाले के बारे में कुछ नहीं पता है. दरअसल, पोस्टर रातों-रत पटना के सड़कों पर लगा दी जाती है. और सुबह पता चलता है कि पोस्टर लगा दी गई है. अब इसमें देखनी वाली बात यह होगी की विरोधी इसका जवाब कैसे देते हैं.