पटना: सूबे की राजधानी पटना के सियासी गलियारे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. बीजेपी एमएलसी अवधेश नारायण सिंह को एक बार फिर से बिहार विधान परिषद की कमान सौंपी गई है. अवधेश नारायण सिंह बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति बनाए गए हैं. बता दें कि अवधेश नारायण सिंह इसके पहले भी विधान परिषद के सभापति रह चुके हैं. अवधेश नारायण सिंह स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से परिषद के सदस्य हैं.
भोजपुर जिले के रहने वाले अवधेश नारायण सिंह बिहार में लंबे अरसे से राजनीतिक तौर पर सक्रिय रहे हैं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के साथ अपनी राजनीतिक सफर की शुरुआत की और अब तक वह पार्टी में बने हुए हैं. अवधेश नारायण सिंह ने कल ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी.
