मधुबनी: बरसात ने दस्तक दे दी है लिहाजा बिहार में एकबार फिर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. मधुबनी के डीएम डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे द्वारा मंगलवार को भारत-नेपाल सीमा से सटे जयनगर अनुमंडल स्थित कमला नदी के विभिन्न तटबंधों तथा अकौन्हा स्थित तटबंधों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 2019 में देवधा उत्तरी पंचायत के अकौन्हा बांध का निरीक्षण किया गया। जहां वर्ष 2019 में बांध टूटने से बाढ़ आयी थी।
इस दौरान उन्होंने कार्य की प्रगति पर नाराजगी व्यक्त किया एवं इसे अविलंब पूर्ण करने हेतु कार्यपालक अभियंता, जल संसाधन विभाग को निदेश दिया।तत्पश्चात जयनगर अनुमंडल कार्यालय में जल संसाधन विभाग के अभियंताओं के साथ विभिन्न विषयों पर समीक्षा बैठक की गयी।इस अवसर पर मधुबनी एसपी डाॅ0 सत्यप्रकाश,मधुबनी के अपर समाहत्र्ता अवधेश राम,एसएसबी के कमांडेंट शंकर शरण सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी,बीडीओ श्रीमती चंद्रकांता,सीओ संतोष कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।