रांची: राज्य में बढ़ते अपराध को देखते हुये डीजीपी एमवी राव ने कहा कि अगले 15 दिनों तक दोपहिया वाहनों की विशेष जांच अभियान चलाई जायेगी. उन्होंने कहा कि बीते दिनों अपराधियों ने दोपहिये वाहनों से कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है. जिसे लेकर पुलिस विभाग को स्पेशल टास्क दिया जा चुका है. डीजीपी से साफ कहा कि अगले एक महीने तक पूरे राज्य में एंटी नक्सल अभियान भी चलाया जायेगा. इसके अलावा डीजीपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से अभी भी बचाव जरूरी है लिहाजा लोग घरों से बाहर निकलने पर मास्क या गमछा का प्रयोग जरूर करें. उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसा नहीं करने पर जुर्माने के अलावा जेल तक जाना पड़ सकता है.