द एचडी न्यूज डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 जून को गोपालगंज और पूर्वी चंपारण को जोड़ने वाले गंडक नदी पर बने सत्तर घाट पुल का उद्घा टन करेंगे. 263.47 करोड़ की लागत से बने सत्तरघाट पुल बौद्ध परिपथ और रामजानकी मार्ग का अहम हिस्सा है. सीएम नीतीश कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे.
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि 400 करोड़ रुपए से अधिक राशि से निर्मित पुल व पथ की दो बड़ी परियोजनाओं का मुख्यमंत्री मंगलवार को लोकार्पण करेंगे. सत्तर घाट पुल के साथ लखीसराय बाइपास का उद्घा टन करेंगे, जिसके निर्माण में 146.31 करोड़ रुपए की लागत आई है. लखीसराय बाइपास रोड में अवस्थित दोनों रेलवे लाइन पर समेकित आरओबी का निर्माण किया गया है. इस पुल परियोजना की कुल लंबाई 6.59 किमी है. इसके बनने से लखीसराय शहर को जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी.