द एचडी न्यूज डेस्क : मुख्य चुनाव आयोग ने बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. बिहार में छह जुलाई को वोटिंग होगी. कोरोना वायरस की वजह से समय पर चुनाव नहीं हो सका था. नौ विधान पार्षदों का छह मई को कार्यकाल ख़त्म हुआ था. मौजूदा मंत्री अशोक चौधरी का कार्यकाल छह मई तक था.
विधान परिषद की 9 सीटों के लिए 18 जून से नामांकन का काम शुरू होगा. 25 जून तक नामांकन पत्र दाखिल किया जा सकेगा. नामांकन पत्रों की जांच 26 जून को होगी और 29 जून तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे.
चुनाव आयोग के मुताबिक 6 जुलाई को अगर जरूरत पड़ी तो मतदान कराया जाएगा. सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक के मतदान का वक्त रखा गया है. 6 जुलाई को ही मतदान खत्म होने के बाद शाम 5:00 बजे से वोटों की गिनती की जाएगी और 8 जुलाई के पहले निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.