बेगूसराय : पिछले दिनों कटिहार में रजौड़ा निवासी बिहार पुलिस के सिपाही विकास कुमार की कटिहार में हुई मौत से पूरे गांव में सन्नाटा छाया रहा. इस बीच विकास का शव गांव पहुंचते ही मातम सा माहौल छा गया और लोग विकास अमर रहे के नारे के साथ सिमरिया के लिए हजारों की संख्या में कूच पड़े.
इस बीच एआईएसएफ के जिला कोषाध्यक्ष अमरेश कुमार, रजौड़ा के पैक्स अध्यक्ष बलवंत राय, पूर्व मुखिया टुनटुन राय, रवि भूषण कुमार, विजय राय, लक्ष्मण कुमार सहित दर्जनों नौजवानों ने अपने ग्रामीण मृत विकास को श्रद्धांजलि अर्पित किया. सरकार से मांग किया कि विकास के मृत्यु की उच्च स्तरीय जांच कर दोषी को कठोर पर कठोर कार्रवाई किया जाए.
जीवेश तरुण की रिपोर्ट