पटना : बिहार में कोरोना (COVID-19) के नए मामले भले ही रोजाना सौ-दो सौ पार कर रहे हों, संक्रमितों के ठीक होने की रफ्तार बढ़ गई है. बीते 24 घंटे में जहां 193 नए संक्रमित मिले, वहीं 370 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए. अब तक के आंकड़ों की बात करें तो राज्य में पॉजिटिव केस की संख्या 6289 हो गई है, जिनमें 3686 ने इस बीमारी को मात दी है. जबकि, 36 मरीजों की मौत हो चुकी है. राज्या में अब तक 120086 सैंपल की जांच हुई है, जिसमें 5.23 प्रतिशत रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. राज्य में वर्तमान में कुल एक्टिव केस 2567 हैं.
शनिवार को मिले कुल 193 नए मामले
स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को कुल 193 नए मामले मिले. पटना जिले से 15 नए पॉजिटिव मिले. पटना में अब तक 323 संक्रमित मिल चुके हैं, जिनमें से 198 स्वस्थ हो चुके हैं. पटना के अलावा भागलपुर 14 भोजपुर छह, दरभंगा छह, जहानाबाद एक, पूर्णिया 13, बांका 16, रोहतास चार, सीतामढ़ी पांच, बक्सर एक, नवादा दो, मुजफ्फरपुर छह, औरंगाबाद छह, गोपालगंज दो, मधेपुरा एक, किशनगंज चार, सीवान चार और लखीसराय एक पॉजिटिव मिले. इनके अलावा कैमूर चार, अररिया तीन, सुपौल तीन, कटिहार दो, मधुबनी 21, बेगूसराय पांच, मुंगेर दो, प. चंपारण नौ, सारण दो, गया चार, शिवहर 25 और नालंदा से एक पॉजिटिव मिले.
तेजी से बढ़ी है स्वस्थ होने वालों की संख्या
स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि राज्य में कुल पॉजिटिव 6289 में से अब तक 3686 ठीक हुए हैं. उन्होंने कहा कि विगत कुछ दिनों में ठीक होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है. विगत 24 घंटे में 370 लोग ठीक हुए हैं. उन्होंने बताया कि अब तक राज्य में 36 लोगों की मौत हुई है.
अब होगी रोजाना 10 हजार सैंपल की जांच
स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि कोरोना की जांच में रोज तेजी लाई जा रही है. फिलहाल एक दिन में 35 सौ से 45 सौ जांच हो रही है. सोमवार से प्रत्येक जिले में जांच शुरू करने की तैयारी है. अगले 10 दिन के अंदर रोज करीब 10 हजार जांच का लक्ष्य है.