खगड़िया : पुलिस कप्तान मीनू कुमारी के निर्देश पर बनाई गई टीम ने कटिहार कोढ़ा गैंग से चार लाख रुपए मोबाइल सहित अन्य कागजात बरामद की है. खगड़िया एसपी मिनू कुमारी ने बताई की पिछले दिनों मानसी एनएच-31 मटिहानी ढ़ाला के पास सात लाख छिनतई को लेकर एवं चित्रगुप्त थाना खगड़िया एवं टाउन थाना खगड़िया में छिनतई को लेकर खगड़िया इंसपेक्टर के नेतृत्व में मानसी थानाध्यक्ष संजय विश्वास,चित्रगुप्त थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पंडित, टाउन थानाध्यक्ष अविनाश चंद्र एवं मानसी के एएसआई संतोष कुमार, टाउन के एएसआई पवन कुमार एवं टेकनिकल सेल के एक सिपाही की टीम गठित किया गया.
सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर कोढ़ा गैंग की हाथ होने को लेकर तहकीकात किया जा रहा था. जहां टीम के सभी सदस्यों एवं कोढ़ा स्थानीय पुलिस के सहयोग से कोढ़ा गैंग का तलाशी किया जा रहा था जहाँ एक मकान से मानसी थाना एन एच एकतीस से छिनतई की गई कागज की झोला में रखे चार लाख रुपए नगदी एवं एक ओपो मोबाइल एवं एक चंदन कुमार का आधार कार्ड फोटोकॉपी बरामद किया गया.
एसपी ने बताई की गैंग के कुछ सदस्यों का नाम भी सामने आया जिसने घटना को अंजाम दिया था जो अभी पुलिस के पकड़ से बाहर है उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एसपी ने कहा की चित्रगुप्त नगर थाना एवं टाउन थाना क्षेत्र में हुई छिनतई घटना को लेकर भी इसी गैंग का हाथ होने का सुराग मिला है.एसपी ने कहा लगातार इस तरह की घटना को लेकर टीम नजर बनाई हुई थी.
एसपी ने कहा कि घटना को लेकर रोजमर्रे बैंकों में भी पुलिस नजर बनाए हुए था ओर शटर गिराकर चैंकिग भी कर रहा था. वहीं पसरहा थाना में चेक पोस्ट को जो हटा दिया गया था उसे भी कार्यरत कर दिया गया था. जहां पुलिस बैंक खुलने के समय से लेकर बंद होने के समय तक चैंकिंग कर रही थी. एसपी ने कहा कि जल्द ही ओर भी मामले का उदभेदन कर लिया जाएगा. पुलिस के लिए यह बड़ी उपलब्धि मानी जा रहा है.
अनीश कुमार की रिपोर्ट