बेगूसराय : साहेबपुरकमाल प्रखंड क्षेत्र के पंचवीर पंचायत की तरवन्ना गांव में सर्पदंश से एक महिला की मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि तरवन्ना गांव निवासी प्रभाकर महतो उर्फ छेदी की पत्नी सुबह 10 बजे स्नान ध्यान कर अपने पूजा घर में पूजा करने के लिए गई. जहां पर वह पूजा करने के लिए साफ सफाई कर रही थी. इसी दौरान पूजा के जगह पर पहले से बैठा सांप ने उसके दाहिने हाथ में दंश मार दिया.
वहीं सांप काटने के बाद महिला जोर जोर से चिल्लाने लगी कि बाप रे बाप हमरा सांप काट ले ले कई अब हम ना बचबई कर चिल्लाने लगी. इसी दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें पंचवीर पंचायत के वार्ड संख्या सात स्थित भगवती मंदिर पर ले जाकर उन्हें जल पिलाया जहां पर कुछ देर तक वह ठीक रही. बाद में उसके शरीर में विश जब पूरी तरह से फैलाव होने लगा तो वह इधर उधर घूमने लगी और शोर मचाने लगी कि हम नहीं बचेंगे. जिसके बाद धीरे-धीरे उसकी हालात बिगडती चली गई.
वहीं इस दौरान कई लोग केवल दर्शक बन देखते रहे. आस्था की इस अंधविश्वास के कारण एक महिला की जान चली गई. जब यह बात कुछ लोग ने कहा तो बाद स्थानीय लोगों के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र साहेबपुरकमाल ले जाया गया. जहां पर उसकी स्थिति को देखकर डॉक्टर ने उन्हें रेफर कर बेगूसराय भेज दिया. बेगूसराय जाने के दौरान रास्ते मे उनकी दम टूट गई. अगर समय रहते उन्हें सही वक्त पर इलाज कराया गया होता तो आज वह दुनिया में होती.
जीवेश तरुण की रिपोर्ट