बेगूसराय : बिहार सरकार के द्वारा जहां एक तरफ प्रवासी मजदूरों को अपने अपने गांव में मनरेगा से जोड़ने का काम कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर बेगूसराय के बखरी प्रखंड के बागवान पंचायत मुखिया के खिलाफ मनरेगा में काम कर रहे मजदूरों ने सड़क जामकर हंगामा कर रहे हैं. मामला बखरी थाना क्षेत्र के डरहा पुल के समीप की है. बताया जाता है कि मुखिया के द्वारा मनरेगा में काम कर रहे हैं मजदूरों के साथ मनमानी की जाती है.
इसी से नाराज होकर बखरी प्रखंड बागवन पंचायत के मुखिया रामप्रयाग राय के खिलाफ सैकड़ों मजदूर सड़क जाम कर जमकर हंगामा कर रहे हैं. मजदूरों ने आरोप लगाया कि मुखिया के द्वारा जो उनके संपर्क में रहते हैं. उन्हीं को काम दिया जाता है और हमलोग को काम नहीं दिया जाता है. जब हमलोग काम करने के लिए आते हैं तो मुखिया के द्वारा हाजिरी नहीं बनाया जाता है. इसी से नाराज होकर आज मुखिया के खिलाफ जमकर हंगामा कर रहे हैं.
मजदूरों ने यह भी कहा कि जिस तरीके से बिहार सरकार के द्वारा गरीब मजदूरों को काम देने की बात कर रही है. वहीं इस जगह मुखिया के द्वारा मनमानी की जा रही है. अगर हम लोग काम नहीं करेंगे तो भूखे प्यासे मर जाएंगे. जब से लॉकडाउन हुआ है तब से हम लोग को खाने पीने की कोई व्यवस्था नहीं है. लेकिन जब हम लोग मुखिया के पास गए मनरेगा में काम मांगने के लिए मुखिया के द्वारा मनमानी की जाती है. वह लोग जो उनके संपर्क में होते हैं उन्हीं को ज्यादा से ज्यादा काम देते हैं. हमलोग को काम नहीं देते अगर हम लोग काम भी करते हैं तो हम लोग का हाजिरी नहीं बनाते हैं.
सरकार के द्वारा हम लोग को जॉब कार्ड भी मिला है इसके बावजूद भी मुखिया के द्वारा मनमानी की जा रही है. फिलहाल मौके पर बीडीओ अमित पांडे और सीओ कृष्णमोहन थाने के पुलिस पहुंचकर मामले को शांत कराने में जुटे हुए हैं. लेकिन मजदूरों के द्वारा मानने को तैयार नहीं है. क्योंकि लगातार मुखिया के द्वारा काम नहीं दिया जाता और मुखिया लगातार मनमानी करते रहते हैं.
जीवेश तरुण की रिपोर्ट