चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के गोईलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुईड़ा से हाथीबुरू जाने वाले रास्ते में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों के संयुक्त अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इस अभियान के क्रम में कुईड़ा से हाथीबुरू जाने वाले रास्ते में पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से 40 आईईडी बम सीरीज में नक्सलियों ने लगा रखे थे जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. गश्त के दौरान समय रहते पुलिस की नजर इन पर पड़ी जिसके बाद उसे नष्ट किया गया. नक्सलियों ने सुरक्षाबलों और पुलिस को नुकसान पहुंचाने के मकसद से इस इलाके में बम को प्लांट कर रखा था