पटना:- बिहार भाजपा की तरफ से पिंटू यादव को पटना महानगर किसान मोर्चा का मंत्री नियुक्त किया गया है. पार्टी की तरफ से पत्र जारी कर उनकी नियुक्ति की जानकारी दी गई. पिंटू यादव को पटना महानगर किसान मोर्चा का मंत्री बनाए जाने पर समर्थकों में काफी खुशी देखी जा रही है. जानकारी मिलने के बाद दीघा विधानसभा के कई लोग उनके कार्यालय पहुंचे और उन्हें बधाई देते हुए आगे के राजनीतिक भविष्य की शुभकामनाएं भी दी. लोगों ने फूल-माला पहनाकर पिंटू यादव का अभिवादन किया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिंटू काफी लंबे समय से क्षेत्र की समस्या को लेकर सामाजिक और राजनीतिक तौर पर काम कर रहे हैं. नई जिम्मेवारी मिलने के बाद इसका फायदा क्षेत्र और पार्टी दोनों को होगा. लोगों को उम्मीद है कि पिंटू के माध्यम से किसानों की समस्या अब सीधे सरकार तक पहुंचाई जा सकती है.