पटनासिटी के चौक शिकारपुर स्थित वार्ड नं. 62 में स्थित प्लास्टिक कारखाना में लगा भीषण आग वही आग लगने से इलाके में मची अफरा तफरी, आग की सूचना पर पहुँची फ़ायर विग्रेड की एक यूनिट ने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि शार्ट सर्किट से प्लास्टिक कारखाना में आग लग गई और इस आगलगी में लाखों का नुकसान बताया जा रहा है.

अंशु झा की रिपोर्ट