अमित कौशिक की रिपोर्ट
जेपी गोलंबर के समीप बिजली का पोल गाडने को लेकर उस समय मामला तूल पकड़ गया जब कार्यकर्ता चाह रहे थे की जे पी की मूर्ति के सामने पोल ना गाड़ा जाए लेकिन कुछ कारणों से पोल गाड़ा जा रहा था जिसे लेकर जेपी सेनानी अंगराज राय ने भारतीय जनता पार्टी और आम नागरिक ने धरने पर बैठने का काम किया इन लोगों का मांग था कि जे पी की मूर्ति के सामने पोल ना गाड़ा जाए इसको लेकर बात बढ़ गई सभी कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए उसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार चांद थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी आ कर बात किया और एक सुझाव देते हुए निर्णय लिया कि गोलंबर को वहां से हटाकर बीचों बीच एक सुंदर गोलंबर बनाकर जयप्रकाश जी की मूर्ति पुनः स्थापित की जाए निर्णय का सभी स्वागत करते हुए हाथ उठाकर सभी समर्थन किया और धरना को समाप्त किया.