मधुबनी जिले में लाॅक डाउन में घर लौटे प्रवासी मजदूरों को मनरेगा ने उम्मीदें जगा दी है। बाहर से आये काफी संख्या में मजदूरों को दिया जा रहा है रोजगार, अपने ही ग्राम पंचायत/गांव में ही मनरेगा द्वारा जल-जीवन-हरियाली योजनाओं में काम दिया जा रहा है।
मधुबनी जिला के सभी 383 ग्राम पंचायतों में जल-जीवन-हरियाली व जल संचय का कार्य जैसे नहर, नाला, चेक-डैम, आहर, पईन एवं तालाबों की उड़ाही और उसके जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है। इसके साथ व्यक्तिगत लाभ के लिए पशु शेड एवं वृक्षारोपण से संबंधित कार्य किया जा रहा है। जिसमें 66361 मजदूर कार्य कर रहे है। वत्र्तमान समय में जिला में 110526 परिवार के 121182 मजदूरों/व्यक्तियों को काम दिया जा रहा है। जिसके तहत आज तक इस वित्तीय वर्ष 2020-21 में 1246669 लाख मानव दिवस सृजन किया गया है। सभी 21 प्रखंडों को मिलाकर कुल 14327 योजना (जल-जीवन-हरियाली, प्रधानमंत्री आवास योजना इत्यादि) प्रगति पर है।