पटना:- डिजिटल सदस्यता अभियान की कड़ी को आगे बढाते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा की अध्यक्षता में आज दक्षिणी बिहार क्षेत्र के जिलाध्यक्षों एवं विधायकों के साथ एक बैठक संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रभारी सचिव वीरेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि आज हम सब को मिलकर बिहार की आवाज़ बुलंद करनी है और बिहार की जनता को न्याय दिलाना है। नेताओं ने अपनी बातों के दौरान चुनाव को देखते हुए प्रदेश की जनता को पार्टी से जोड़ने पर ज्यादा जोर दिया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए मदन मोहन झा ने कहा कि कोविड 19 महामारी में जनता की सेवा की जगह सत्तारूढ दल अपना चुनावी अभियान चला रही है। दो महीनें से अधिक समय तक जो लोग घर में छिपे थे आज वे वोट मांगनें आ रहे और दो तिहाई सीट जीतनें का दावा भी कर रहे है। मदन मोहन झा ने पार्टी के लोगों से अपील करते हुए कहा कि पार्टी से जुड़ा हर शख्स जनता के बीच जाकर एनडीए सरकार की नाकामियों को उजागर करे ताकि जनता को सच्चाई का पता चल सके।
बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं बिहार प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौर, अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी आईटी सेल के चेयरमैन रोहन गुप्ता, बिहार कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सुन्दर सिंह धीरज, कौकब कादरी, डा0 समीर कुमार सिंह, अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सचिव डॉ चन्दन यादव, प्रदेश संगठन प्रभारी ब्रजेश पाण्डेय, प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौर, रिसर्च विभाग के चेयरमैन आनन्द माधव, आईटी सेल के चेयरमैन ई संजीव सिंह, युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन पटेल, एन एस यू आई अध्यक्ष चुननू सिंह भी उपस्थित थ