कोरोना वायरस के कारण पूरा देश लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन की वजह से कई लोगों के सामने रोटी का संकट है, वहीं कुछ लोग इसका फायदा उठा रहे हैं. ऐसा ही मामला राजस्थान के भिवाड़ी में सामने आया. शराब पीने के बाद फोन करके राशन मांगने वाले बिहार के दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

दरअसल, बिहार के रहने वाले इन युवकों ने 10 बीयर पीने के बाद पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को मैसेज कर दिया कि उनके पास खाने-पीने के लिए नहीं है. उपेंद्र कुशवाहा ने राज्य सरकार को सूचना भिजवाई. राज्य सरकार ने जब राशन लेकर पुलिस को मजदूरों के पास भिजवाया तो यह दोनों बैठकर बीयर पी रहे थे. पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है.