मधुबनी : जयनगर के इस्लामपुर में हुए हिंसक झड़प और हुए मारपीट के मामले में दोनों पक्षों के 35 आरोपितों पर एफआईआर हुआ. मधुबनी जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के बेलही दक्षिणी पंचायत के इस्लामपुर में मंगलवार को एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर हुई हिंसक झड़प के मामलें में दोनों पक्षों के ओर से 35 आरोपितों के विरुद्ध एफआईआर हुआ है. हालांकि पुलिस फिलहाल किसी आरोपितों की गिरफ्तारी नही किया है. इस हिंसक झङप में दोनों पक्षों से कुल पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
एक पक्ष मो. मंसूर के बयान पर दूसरे पक्ष के 19 आरोपितों पर तथा दुसरे पक्ष के मो. साबीर के बयान पर 16 आरोपितों पर एफआईआर दर्ज किया गया है. जिसमें गंभीर मारपीट समेत आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है. बता दें कि मारपीट मामले में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति मो. कासिम के परिजन ने बताया कि उसकी मौत हो गई है. जबकि बुधवार को बताया मो. कासिम की स्थिति वेंटिलेटर पर था, जहां शाम में चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया गया.
जयनगर थानाध्यक्ष राजकिशोर राम ने बताया कि मामले दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है. हालांकि इस पूरे मामले में हुए एफआईआर में दर्ज नामजदों के नाम बताने से परहेज किया गया. वहीं आज इस पूरे मामले में मो. कासिम की मौत होने पर उनके परिजन एवं स्थानीय लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग-104 को कमला पुल के समीप बॉस-बल्ला लगा कर सैकड़ों को संख्या में सड़क जामकर वहीं धरने पर बैठ गए.
इस मौके पर वहां मौजूद लोगों ने बताया कि इस प्रकरण में स्थनीय प्रशासन का रवैया ढीला ओर उदासीन है. जहां एक पुलिस तीन लोगों को मुख्य आरोपी सहित थाने ले जाती है, ओर उसके बाद उनको छोड़ दिया जाता है. वहीं, अभी समाचार लिखे जाने तक स्थानीय प्रशासन मौके पर नही पहुंची है, ओर जाम की इस्तिथि जस-की-तस बनी हुई है.
पप्पू कुमार पूर्वे की रिपोर्ट