द एचडी न्यूज डेस्क : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की आज 73वां जन्मदिन है. पूर्व सीएम व पत्नी राबड़ी देवी, छोटे बेटे तेजस्वी यादव, बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और बेटी मीसा भारती समेत परिवार के सभी सदस्य उनके जन्मदिन पर ट्वीट कर बधाई दी. यहां तक बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव बुधवार को रांची के लिए भी निकल पड़े हैं. साथ ही पार्टी के बड़े नेता व कार्यकर्ता सुबह से ही बधाई दे रहे हैं. राजधानी पटना में राजद कार्यालय के साथ-साथ राबड़ी आवास पर भी लोग मौजूद हैं. तेजस्वी यादव ने पहले ही कह दिया है कि बिहार में कोई भी जश्न नहीं होगा.
वहीं उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पटना में ही पिता के लिए दुआ मांग रहे है. तेजप्रताप यादव पिता के लिए दुआ मांगने पटनासिटी पहुंचे है. तेजप्रताप यादव पटना सिटी के छोटी पटनदेवी मंदिर पहुंचे हैं. लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अपने पिता लालू यादव के जन्मदिन पर उनकी लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की दुआ की. इस दौरान तेजप्रताप यादव ने भव्य आरती भी की.
तेजप्रताप यादव ने लालू यादव के 73वें जन्मदिन के मौके पर 73 दीपों की भव्य आरती की. वहीं छोटी पटन देवी मंदिर के पुजारी बाबा विवेक दिवेदी ने तेज प्रताप यादव को माता की चुनरी ओढ़ाया. पूजा सम्पन्न होने बाद तेजप्रताप यादव ने मंदिर में बने गौशाला में जाकर गौ माता की सेवा की. उसके बाद मंदिर परिसर में तुलसी और पीपल का पौधा लगाया.
इस दौरान तेजप्रताप यादव ने कहा कि हम कई वर्षों से इस मंदिर में पूजा करने आते हैं. हम माता रानी से यही प्रार्थना करते है हमारे पिता जी जल्द से जल्द बाहर आए और उनके बेहतर स्वास्थ के लिए प्रार्थना किया. इस मौके पर आकाश यादव, अक्षय यादव, पंकज कुमार, कुणाल राणा, रणधीर यादव, चंदन नारायण यादव और भोली यादव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता होने के बाद लालू यादव का जन्मदिन अब तक उनकी मौजूदगी में तामझाम के साथ नहीं बन पाया है. हालांकि पिछले सालों में तेजस्वी और उनके परिवार के सदस्यों के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं ने लालू की गैरमौजूदगी के बावजूद जन्मदिन का जश्न सेलिब्रेट किया है. इस साल कोरोना संकट को देखते हुए जश्न की मनाही है और तेजस्वी ने खुद पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह सेलिब्रेशन की बजाय लालू यादव के जन्मदिन को सादगी के साथ गरीब सम्मान दिवस के तौर पर मनाएं. पार्टी के कार्यकर्ता आज आरजेडी सुप्रीमो का जन्मदिन गरीबों की मदद कर के मनाएंगे.