द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रांची के लिए रवाना हो गए हैं. तेजस्वी राजद सुप्रीमो व पिता लालू यादव से मिलने के लिए रांची गए हैं. रांची जाने से पहले तेजस्वी ने सीएम नीतीश को सुना दिया. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में कोरोना जांच अच्छे से नहीं हो रहा है, वहीं कोरोना का आंकड़ा रोज बढ़ता ही जा रहा है. सीएम अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं और हमसे सवाल कर रहे हैं.
आपको बता दें कि तेजस्वी ने लालू यादव के जन्मदिन को लेकर ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने यह कहा था कि इस बार उनके जन्मदिन पर केक नहीं काटा जाएगा. सादगी के साथ जन्मदिन नमय जाएगा. वे अपने पिता के जन्मदिन पर जश्न नहीं मनाएंगे. लालू यादव के जन्मदिन के मौके पर राजद गरीब सम्मान दिवस मनाएगा.
आज ही जदयू ने राजद के खिलाफ एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें लालू राबड़ी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है. इस पोस्टर के जरिए जदयू ने कहा कि लालू राज में व्यवस्था खराब नहीं थी बल्कि कोई व्यवस्था ही नहीं थी. वहीं, इसके पहले तेजस्वी यादव ने खुद जदयू के खिलाफ पोस्टर जारी कर कई सवाल पूछे थे. बिहार की सियासत में पोस्टर वार लगातार जारी है. जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है वैसे ही बिहार के नेता सक्रिय नज़र आ रहे हैं.