द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जनता दल यूनाइटेड में जुट गई है. बुधवार को जेडीयू की वर्चुअल सम्मेलन का तीसरा दिन है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज नौ जिलों के जदयू नेताओं और कार्यकर्ताओं से बात करेंगे. सीएम नीतीश कुमार सुबह 11 बजे से आज का संवाद कार्यक्रम शुरु करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम नीतीश आज नौ जिलों के पार्टी पदाधिकारियों और नेताओं से बातचीत करने वाले हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज नौ जिलों के जदयू नेताओं और कार्यकर्ताओं से बात करेंगे. दिन के 11 बजे से समस्तीपुर के कार्यकर्ताओं से जुड़ेंगे तो वहीं 12 बजे बेगूसराय और खगड़िया के कार्यकर्ताओं को सीएम टिप्स देंगे. चार बजे से नीतीश भागलपुर और बांका के जदयू कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. शाम के पांच बजे सीएम मुंगर, लखीसराय, शेखपुरा और जमुई के नेताओं से बात करेंगे.
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू की ओर से इस बार काफी आक्रामण रणनीति तैयार की गई है. भय बनाम भरोसा के नारे के साथ पार्टी अब चुनाव में जाने की तैयारी में है. सीएम ने कहा था कि, पार्टी नेता और कार्यकर्ता आरजेडी के 15 साल के कामों को जनता को बताएं कि, उस वक्त राज्य में जंगलराज का माहौल था. साथ ही कार्यकर्ता 15 साल में एनडीए सरकार की उपलब्धियों को जनता को गिनाएं.