पटना : बिहार में कोरोना के मामले अब तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को आई पहली जांच रिपोर्ट में एक साथ कुल 177 कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले, जबकि दूसरी रिपोर्ट रात में आई, जिसमें 91 मरीज मिले हैं. इस तरह मंगलवार को अब तक 208 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5455 हो गई है. वहीं, दो और कोरोना मरीज की मौत हो गई है. औरंगाबाद के एक दारोगा की मौत हो गई थी. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं एक की मौत सारण में हुई थी. उनकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस तरह, कोरोना मरीजों से हुई मौत की कुल संख्याक 34 हो गई.
ठीक हुए 2770 मरीज
बिहार में भले ही कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हो, पर उसी रफ्तार में ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. मंगलवार को 208 नए पॉजिटिव मरीजों की तुलना में 228 संक्रमित ठीक भी हुए हैं. प्रदेश में जहां एक्टिव केस की संख्या. 2651 है, वहीं ठीक होने वाले की संख्या 2770 हो गई है.
25 जिलों से मिले 208 पॉजिटिव
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को 25 जिलों से संक्रमित मिले हैं. पटना से एक बार फिर सात संक्रमित मिले हैं. पटना के अलावा कटिहार 17, भागलपुर 16, नवादा 25, नालंदा नौ, सारण छह, वैशाली चार, दरभंगा पांच, मुंगेर 10, खगडिय़ा एक, सुपौल नौ, औरंगाबाद तीन, बेगूसराय 18, मधेपुरा 16, शेखपुरा दो, समस्तीपुर दो, लखीसराय एक, सहरसा आठ, कैमूर 11 जबकि बक्सर चार और जहानाबाद से भी चार संक्रमित मिले हैं. इनके अलावा रोहतास पांच, गोपालगंज 11, बांका 12, मधुबनी से एक संक्रमित मिले हैं.
मौत के बाद आई रिपोर्ट पॉजिटिव
स्वास्थ्य विभाग से औरंगाबाद में एक दारोगा की मृत्यु होने की जानकारी दी गई है. दारोगा की मौत सोमवार को ही संदिग्ध स्थिति में हो गई थी. जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को आई. रिपोर्ट पॉजिटिव है. इसके अलावा सारण में भी एक मौत की सूचना दी गई है. हालांकि इस व्यक्ति की मौत भी तीन दिन पहले ही हो चुकी है. जांच में अब रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. दो मौत के बाद महामारी से मरने वालों की संख्या 34 हो गई है.
15 दिनों के भीतर मरीजों की संख्या हुई दोगुनी
बिहार में 15 दिनों के अंदर ही कोरोना संक्रमितों की संख्या दोगुनी हो गयी है. पिछले दो महीने में जहां 2500 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे, वहीं 15 दिनों में ही इनकी संख्या दोगुनी हो गई है. आज 208 कोरोना के नए मरीजों के मिलने के बाद अब मरीजों की संख्या 5455 हो गई है. अभी बिहार में औसत 200 प्रतिदिन के हिसाब से हर पांच दिन में एक हजार की दर से कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा रही है.