रांची : झारखंड में सोमवार को कुल 187 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इनमें सबसे अधिक 59 कोरोना मरीजों की पहचान सिमडेगा में की गई है. धनबाद में आज 19 नए मामले सामने आए हैं. आज के ताजा मामलों के साथ झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्याे 1330 पर पहुंच गई है. आज चतरा में 17 नए कोरोना मरीज मिले. वहीं 519 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं जबकि सात लोगों की अबतक मौत हो चुकी है.
आपको बता दें कि देवघर पांच, जमशेदपुर एक, गुमला 15, गिरिडीह एक, हजारीबाग तीन, गढ़वा पांच, जामताड़ा नौ, खूंटी तीन, लातेहार छह, पाकुड़ 12, लोहरदगा तीन और रामगढ़ में दो कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है.
झारखंड में सोमवार को मिले 187 कोरोना संक्रमित
चतरा 17
देवघर 5
धनबाद 19
जमशेदपुर 1
गिरिडीह 1
गुमला 15
हजारीबाग 3
गढ़वा 5
जामताड़ा 9
खूंटी 3
लातेहार 6
लोहरदगा 3
पाकुड़ 12
रामगढ़ 2
सिमडेगा 46