जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मांगोबदर गांव में जमीनी विवाद में कुछ लोगों ने जमकर उत्पात मचाया है. उत्पातियों ने महिलाओं के साथ भी जमकर बदसलूकी है की. मारपीट के दौरान महिलाओं के कपडे तक फाड़ दिए गये. मामला जमुई जिले के मांगोबदर गांव का है जहां 31 मई को रेणु देवी का परिवार अपना मकान बना रहा था इसी दौरान गांव के ही कुछ लोग मौके पर पंहुच कर मकान बनाने का विरोध करते हुए जमकर हो हंगामा किया जिसमें कई लोग घायल हो गये.
इस बाबत पीड़ित रेणु देवी ने थाने में एफआईआर दर्ज कराते न्याय की गुहार लगाईं है. मामला 31 मई का है, जहाँ रेणु देवी का परिवार अपना मकान बना रहा था, इसी क्रम में मांगोबदर गांव के ही मुकेश भगत, बमशंकर भगत, विकास सिंह अचानक कार्यस्थल पर आकर मकान बनाने पर आपत्ति करते हुए कहा कि यह जमीन हमारा है. इतना ही नहीं इन लोगों ने दीवाल को भी गिराते हुए मारपीट शुरू कर दी. परिवार के एनी सदस्यों के अलावे महिलाओं के साथ बदतमीजी करते हुए रिवाल्वर निकाल जमकर तांडव मचाया. इस दौरान कई लोग घायल हो गये और आरोपी पक्ष के लोगों ने सिकड़ी चांदी का और सोने के बनें गहने भी छीन लिया गया. जब तक घटना की खबर पुलिस को दी जाती सभी उत्पाती मौके से फरार हो गये. इस बाबत पीड़ित रेणु देवी ने थाना में मामला दर्ज कराते हुए इन्साफ की गुहार लगाईं है. मामले की गंभीरता को देखते हुए राजद विधायक विजय प्रकाश यादव ने भी पीड़ित पक्ष को न्याय और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.