मोतिहारी में आज हुए सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. हादसा अरेराज-बेतिया मुख्य मार्ग पर हुआ. बताया जाता है कि तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी जिसके बाद बाइक सवार एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे के बाद आरोपी ट्रक डाइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. घटना पहाड़पुर थाना क्षेत्र के लखनी पुर चौक के पास की है.