जमुई: करोना वायरस को लेकर बिहार के बाहर काम कर रहे मजदूर जो अपने अपने घर वापस आ गए हैं उन लोगों को सरकार मनरेगा के तहत अपने घर में काम देगी। इन्हीं बातों को लेकर डीडीसी अरुण कुमार ठाकुर ने प्रखंड मुख्यालय में एक बैठक की। डीडीसी ने कहा कि राज्य सरकार अधिक से अधिक लोगों को रोजगार देने की योजना पर काम कर रही है जिसका लाभ जल्द ही सभी को मिलेगा। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार चांद, अंचला अधिकारी अजीत कुमार झा, मनरेगा पदाधिकारी विनोद कुमार और सभी पंचायत के रोजगार सेवक एवं इंदिरा आवास सहायक मौजूद थे।