खगड़िया: बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में बिना अनुमति के अवैध खनन होने की जानकारी ग्रामीणों को मिली जिसके बाद मामले की जानकारी खनन विभाग को दी गई। सूचना के बाद खनन पदाधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे जहां अवैध खनन जारी थी। छापेमारी के दौरान टीम ने वहां से जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरु कर चुकी है।