मधुबनी:- भाजपा नेता डॉ एपी सिंह के आवास पर नरेन्द्र मोदी सरकार के दुसरे कार्यकाल के एक वर्ष होने पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बिहार जनसंवाद रैली पार्टी कार्यकर्ताओं ने देखा। इस अवसर पर भाजपा नेता डॉ एपी सिंह ने कहा कि अमित शाह ने डिजिटल रैली के जरिए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया जो आज सोशल डिस्टेंशिग के लिहाजा से बेहद जरुरी है।
उन्होंने कहा कि वर्चुअल रैली के कारण पहले की तरह आम रैलियों में होने वाले व्यर्थ खर्चों से भी बचत मिलेगी साथ ही किसी तरह की समस्या से भी बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज सही मायनों में यह डिजिटल युग का आगाज है क्योंकि आज दूर बैठे लाखों लोगों से एक साथ डिजिटल माध्यम से सीधा संवाद किया जा रहा हैं यह सपना मोदी के डिजीटल इंडिया मुहिम की वजह से ही पूरा हो सका है।
मौके पर विकाश चंद्रा,गंगा साह पुरूषोत्तम गुप्ता, दिनेश वर्मा, मोहन राय,अमित माँझी,राहुल वर्मा कसेरा, संन्टू नायक, नितीश प्रधान, मुकूल सिंह, चन्दन गुप्ता, राजा बाबू , बिक्की साह, दिपक गुप्ता सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हूऐ।