सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी से एक बड़ी खबर आ रही है. इस समय पूरा देश कोरोना के कहर से जुझ रहा है लेकिन इसका असर अपराधियों पर कोई खास नहीं है. बिहार में भी कोरोना का कहर जारी है. अबतक बिहार में कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई है जबकि 16 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.

आपको बता दें कि सीतामढ़ी से एक क्राइम की खबरे आ रही है. जिले में चावल व्यापारी को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारी. अपराधियों की गोली से घायल व्यवसायी मनोज गुप्ता को सीतामढ़ी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार व्यापारी की हालत गंभीर बतायी जा रही है. सीतामढ़ी गुदरी बाजार स्थित चावल व्यापारी मनोज कुमार गुप्ता को अपराधियों ने गोली मारी. घटना सीतामढ़ी नगर थाना के गुदरी बाजार की बतायी जा रही है. इस घटना से व्यापारियों में दहशत का माहौल है. जानकारी के मुताबिक पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है.

इस घटना के बाद से जिले के कारोबारियों में आक्रोश व्याप्त है. अपराधियों ने घटना को तब अंजाम दिया जब व्यापारी अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों द्वारा व्यापारी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिससे वे जख्मी हो गए. वहीं जिला के व्यवसायियों का कहना है कि एक तो कोरोना के खतरे के बीच वो शहर में जरुरी चीजों की निर्बाध आपूर्ति करने में लगे हैं. और ऐसे में उनकी सुरक्षा भी अगर पुलिस करने में समर्थ नही तो उनका ऐसी में काम करना और मुश्किल हो जाएगा.
आनंद बिहारी सिंह की रिपोर्ट
