द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना महामारी का साया रेलवे पर भी मंडराता नज़र आ रहा है. पटना दिल्ली राजधानी के एस्कार्ट का एक और जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जानकारी मिलते ही रेल महकमे में खलबली मच गई है. दरअसल, एक साथ तीन जवान की जांच हुई थी, जिसमें एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तो वहीँ दो की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
नए संक्रमित जवान को दानापुर रेलवे अस्पताल से एनएमसीएच भेज दिया गया जबकि जिन दो जवानों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. उन्हें रेलवे अस्पताल से 14 दिन के लिए लखनी बिगहा स्थित क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है.
इसके पहले दो जून को पटना दिल्ली राजधानी स्पेशल ट्रेन की एस्कॉर्ट पार्टी में शामिल एक जवान की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. पटना से राजधानी ट्रेन के जरिए जवान मुगलसराय गया था. दूसरे दिन सुबह ट्रेन जब मुगलसराय से वापस आ रही थी तभी उसे सर्दी और बुखार की शिकायत हुई. जिसके बाद उसे एनएमसीएच में भर्ती कराया गया और उसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया. एस्कॉर्ट पार्टी का जवान राजस्थान के सीकर का रहने वाला है.