पटना : बीते 24 घंटे के दौरान बिहार में कोरोना के 233 नए मामले मिले. इनमें पांच पटना के हैं. इसके साथ ही राज्य में अब संक्रमितों की संख्या 4831 हो गई है. पिछले 24 घंटे में महामारी के शिकार और 65 लोग ठीक हो गए हैं तो एक की मौत भी हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना को परास्त करने वालों की संख्या 2298 हो गई है. जबकि, 31 की जान जा चुकी है.
मुजफ्फरपुर में कोरोना से एक की मौत
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को आई रिपोर्ट में मुजफ्फरपुर के एक ऐसा मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जिसकी मृत्यु् दो दिनों पहले ही हो चुकी है. इसके साथ कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 31 तक पहुंच गया है. इसके पहले शुक्रवार को भी राज्य में एक मरीज की मौत हुई थी.
शनिवार को मिले 233 पॉजिटिव मामले
बिहार के स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को कोरोना के 233 पॉजिटिव मिले. उनमें पटना के पांच लोगों के अलावा शेष 29 जिलों से 228 संक्रमित हैं.
अबतक करीब एक लाख सैंपल की जांच
स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि राज्य में अब तक 95473 सैंपल की जांच की जा चुकी है. जांच में अब तक मिले 4831 संक्रमितों में से 2298 लोग ठीक हो चुके हैं. जबकि, 31 लोगों की तक मौत हुई है. इस तरह राज्य में कोरोना के एक्टिव केस 2502 रह गए हैं.